
बिग बैश लीग में रन लेते समय टकराये बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में दो बल्लेबाज रन लेते समय पिच पर टकरा गये। यहां ग्लेन मैक्सवेल की मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान बल्लेबाज रन लेने के दौरान आपस में ही टकरा गए। दोनों के सिर बहुत जोर से टकराए।
ये हादसा मेलबर्न स्टार्स की पारी के दौरान सामने आया, उस समय पारी का 14वां ओवर फेंका जा रहा था। सिडनी थंडर के गेंदबाज जोनाथन कुक की गेंद पर माकर्स स्टोइनिस ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। दोनों बल्लेबाज जब दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी पिच के बीचोंबीच आपस में भिड़ गए। दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे से बचने की कोशिश करते-करते भी सिर के बल टकरा गए। स्टोइनिस के साथ टकराने वाले बल्लेबाज निक लारकिन थे। भिड़ंत के दौरान बल्लेबाज के हाथ से बल्ला भी गिर गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी पिच पर दोनों बल्लेबाजों की भिड़ंत की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। यहां तक कि बिग बैश लीग ने भी इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया है।