YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बिग बैश लीग में रन लेते समय टकराये बल्लेबाज 

बिग बैश लीग में रन लेते समय टकराये बल्लेबाज 

बिग बैश लीग में रन लेते समय टकराये बल्लेबाज 
 ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 लीग बिग बैश लीग में दो बल्लेबाज रन लेते समय पिच पर टकरा गये। यहां ग्लेन मैक्सवेल की मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान बल्लेबाज रन लेने के दौरान आपस में ही टकरा गए। दोनों के सिर बहुत जोर से टकराए। 
ये हादसा मेलबर्न स्टार्स की पारी के दौरान सामने आया, उस समय पारी का 14वां ओवर फेंका जा रहा था। सिडनी थंडर के गेंदबाज जोनाथन कुक की गेंद पर माकर्स स्टोइनिस ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। दोनों बल्लेबाज जब दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी पिच के बीचोंबीच आपस में भिड़ गए। दोनों बल्लेबाज एक-दूसरे से बचने की कोशिश करते-करते भी सिर के बल टकरा गए। स्टोइनिस के साथ टकराने वाले बल्लेबाज निक लारकिन थे। भिड़ंत के दौरान बल्लेबाज के हाथ से बल्ला भी गिर गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी पिच पर दोनों बल्लेबाजों की भिड़ंत की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। यहां तक कि बिग बैश लीग ने भी इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया है।

Related Posts