
पेस डेविस कप के लिए टीम में शामिल
क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में होने वाले डेविस कप टेनिस मुकाबले के लिए अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने अगले माह छह और सात मार्च को क्रोएशिया की राजधानी जगरेब में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम घोषित कर दी है। 46 साल के पेस ने इससे पहले कहा था कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा। इसके बाद वे टेनिस को अलविदा कह देंगे। डेविस कप के लिए पेस को रोहन बोपन्ना के साथ युगल के लिए टीम में रखा गया है। दिविज शरण युगल वर्ग में तीसरे खिलाड़ी हैं। वहीं एकल मुकाबलों के लिए प्रजनेश गुणेस्वरन, सुमित नागल और रामकुमार रामनथान को टीम में शामिल किया गया है। प्रजनेश विश्व रैंकिंग में 122 है। सुमित नागल 125वें और रामकुमार रामनथान 182वें नंबर के खिलाड़ी हैं। रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान हैं जबकि जीशान अली टीम के कोच हैं। पेस ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के समय कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब युवा खिलाड़ी सामने आएं। मैं अब अपने करियर के ढलान पर हूं। इसलिए मुझे तब ज्यादा खुशी होगी, जब मेरी बजाय युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।