
मैदान पर जल्द वापसी करुंगा : आर्चर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वह मैदान पर जल्द वापसी करेंगे। आर्चर चोट के कारण आईपीएल के 13वें सत्र से बाहर हो गये हैं। आर्चर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो डालते हुए लिखा, मैं क्रिकेट के मैदान पर जल्द वापसी करूंगा बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर आर्चर को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोट लग गई थी जिस कारण वह एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए थे। इस कारण वह तीन महीने के लिए मैदान से बाहर हो गये हैं। आर्चर की चोट पर अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान दिया है कि उन्हें चोट के चलते तीन महीने के लिए क्रिकेट से आराम दिया गया है। इसलिए वह आगामी श्रीलंका सीरीज और आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ईसीबी की मेडिकल टीम आर्चर की देखभाल कर रही है और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।