YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अंडर-19 : बांग्लादेश से मुकाबला आसान नहीं 

अंडर-19 : बांग्लादेश से मुकाबला आसान नहीं 

अंडर-19 : बांग्लादेश से मुकाबला आसान नहीं 
अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम जहां चार बार की खिताब विजेता है, वहीं बांग्लादेश पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जहां पाकिस्तान को हराया। वहीं बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। इस सीरीज में अबतक दोनो ही टीमें एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि भारत को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कम स्कोर वाले एशिया कप फाइनल में महज पांच रन से जीती थी। भारत की अंडर-19 टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में बांग्लादेश को 101 रनपर समेटकर 105 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव किया था। ऐसे में प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा और उसे अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। 

Related Posts