
स्मृति और शेफाली की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम जीती
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से जीत में स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाये जबकि युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 49 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एश्ले गार्डनर के 93 रनों की पारी से पांच विकेट पर 173 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के अर्धशतक और शेफाली वर्मा की सहायता से यह मुकाबला जीत लिया। इससे पहले भारतीय टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली और स्मृति की जोड़ी ने इस मुकाबले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। शेफाली के पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने मंधाना का साथ दिया। जेमिमा 30 रन बनाकर आउट हुई। हरमनप्रीत ने 20 और दीप्ति शर्मा ने 11 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।
174 रन के लक्ष्य को हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकार्ड भी बनाया। यह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टी20 लक्ष्य था।