
जब अंपायर पर भड़के विराट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यहां मेजबान न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में अंपायर पर भड़क गये। हुआ यूं कि स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को एलबीडब्यू किया और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, मगर कीवी बल्लेबाज ने यहां पर रिव्यू लेने का फैसला लिया और अंपायर ने कीवी टीम की ओर से रिव्यू दे दिया। इसी बात पर कप्तान कोहली ओर प्रशंसक भी भड़क गए। नियम के अनुसार रिव्यू लेने के लिए टीम के पास सिर्फ 15 सेकंड का ही समय होता है। इसी समय में टीम को विचार करके रिव्यू लेना होता है पर अगर समय निकल जाता है तो सामने वाली टीम रिव्यू नहीं ले सकती।
यहां पर जब निकोल्स ने रिव्यू लेने का फैसला लिया, तब तक टाइम जीरो हो गया था। मगर इसके बावजूद अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड ने रिव्यू दिया। जिस पर कोहली नाराज हो गए और वह अंपायर से अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे। वह अंपायर को बार बार स्क्रीन दिखा रहे थे कि टाइम आउट के बावजूद वह कीवी टीम को कैसे रिव्यू दे सकते हैं हालांकि काफी बहस के बावजूद भी अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला।