YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एशियाई चैंपियनशिप से हटी भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

एशियाई चैंपियनशिप से हटी भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

एशियाई चैंपियनशिप से हटी भारतीय महिला बैडमिंटन टीम
कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका से भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में होने वाली आगामी एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि पुरुष टीम इसमें भाग लेगी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने 11 से 16 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए महिला वर्ग में दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की थी, सायना नेहवाल और पीवी सिंधु की गैर मौजूदगी में अस्मिता और मालविका बंसोद टीम की अगुआई कर रही थीं पर ओलिंपिक क्वालीफिकेशन के चलते सायना नेहवाल  और पीवी सिंधु ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था। 
बाई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चलते स्वास्थ्य संबंधित खतरे की आशंका के कारण महिला टीम आगामी बैडमिंटन एशियाई चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेगी। वहीं पुरुष टीम दौर के लिए सहमत है और इसमें विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बाई के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा कि बाई ने मौजूदा हालात की ये चिंताएं बैडमिंटन एशिया से साझा कि क्या ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे है उसके बाद ही पुरुष टीम भेजी जा रही है। बीए से आश्वासन मिलने के बाद बाई ने भारतीय टीम से बात की तो पुरुष टीम ने यात्रा करने पर तैयार हो गयी। 

Related Posts