YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जब तक कश्मीर आज़ाद नहीं करोगे तब तक भारत से मैच नहीं खेलेंगे : फिरदौस 

जब तक कश्मीर आज़ाद नहीं करोगे तब तक भारत से मैच नहीं खेलेंगे : फिरदौस 

जब तक कश्मीर आज़ाद नहीं करोगे तब तक भारत से मैच नहीं खेलेंगे : फिरदौस 
 भारत से क्रिकेट के रिश्ते को लेकर पाकिस्तान की मंत्री विवादित बयान दिया है। पाकिस्तान की मंत्री फिरदौस अशिक अवान ने कहा भारत जब तक कश्मीर के लोगों को आजाद नहीं करता तब तक पाकिस्तान को भारत से सीरीज नहीं खेलनी चाहिए। पाक मंत्री फिरदौस ने कहा भारत जब तक कश्मीर को आजाद नहीं कर देता तब तक पाक टीम को भारत से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलेगी। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि भारत की वजह से ही पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेली जा रही है। फिरदौस  ने कहा भारत ने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट रोकने के लिए कई झूठी साजिश रची हैं। उन्होंने कहा जबतक भारत कश्मीरी लोगों को आजाद नहीं कर देता, तब तक भारत-पाकिस्तान का मैच कश्मीरियों के जख्मों पर नमक रगड़ेगा। उन्होंने बांग्लादेश का शुक्रिया किया, जो वह पाक में क्रिकेट खेलने के लिए आई। 

Related Posts