YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्वकप फतह के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बदमिजाजी, टीम इंडिया को दी गालियां

 विश्वकप फतह के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बदमिजाजी, टीम इंडिया को दी गालियां

विश्वकप फतह के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बदमिजाजी, टीम इंडिया को दी गालियां 
 अंडर 19 विश्वकप के खिताब पर कब्जा करने के बाद बांग्लादेश की टीम ने रविवार को भारत को शिकस्त दी। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच काफी तनाव देखने को मिला। वहीं मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग धक्का-मुक्की में बदल गई। बाद में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने खिलाड़ियों की इस हरकत पर माफी भी मांगी। कहा जा रहा है कि आईसीसी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। मैच के बाद भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों का काफी गंदा व्यवहार था। ज्ञात हो कि मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच तनातनी देखने को मिली। खेल के दूसरे ओवर में ही तंज़ीम हसन साकिब की थ्रो पर दिव्यांश सक्सेना बाल-बाल बच गए। ऐसा लग रहा था कि साकिब जानबूझ कर सक्सेना के सिर पर हमला करना चाहते थे। इसके अलावा भारतीय बल्ल्बाजों को आउट होने पर बांग्लादेश के गेंदबाज लगातार अभद्र इशारे भी कर रहे थे। बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे और हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज को कुछ ना कुछ लगातार कह रहे थे। बांग्लादेश के जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इस्लाम को कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए।
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित आक्रमकता पर अफसोस जताते हुए कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, ‘हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे। मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।’ अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।’ अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का पांचवीं बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 177 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के अंत में बारिश की वजह से बांग्लादेश को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 42.1 ओवर में हासिल कर लिया। बांग्लादेश की टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। 

Related Posts