
वनडे सीरीज गवांने के बावजूद बे ओवल में कीवियों को कड़ी टक्कर देंगे भारतीय : शार्दूल
माउंट माउंगानुई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा वनडे सीरीज में बेशक भारतीय टीम भले ही न्यूजीलैंड की टीम से हार गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसने सबकुछ खो दिया है। ठाकुर के मुताबिक भारतीय टीम बे ओवल मैदान पर मंगलवार को मेजबान टीम के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में जीत के मकसद से खेलेगी। तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर ठाकुर ने कहा हर मैच जरूरी होता है। अंतिम मैच सिर्फ इसलिए गैरजरूरी नहीं हो जाता है कि हम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हैं और सीरीज गंवा चुके हैं। हर इंटरनेशनल मैच की अपनी अलग अहमियत होती है। ऐसे में हम पिछड़ने के बावजूद जीत का मकसद लिए पूरी तरह आजाद ख्यालों के साथ खेलेंगे।
शार्दूल मानते हैं कि तीसरे मैच में सांत्वना भरी ही सही लेकिन जीत हासिल करने के लिए उनकी टीम को रॉस टेलर को सस्ते मे आउट करना होगा। 35 साल के टेलर इस सीरीज में दो मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं और भारतीय गेंदबाज उन्हें अब तक आउट नहीं कर सके हैं। पहले मुकाबले में टेलर ने नाबाद 109 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। ठाकुर ने कहा टेलर शानदार खेल रहे हैं। वह लेग साइड में तो भगवान की तरह शॉट लगाते हैं। बीते दो वनडे मुकाबलों में टेलर को आउट करने के हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके। हमारे लिए यह जरूरी है कि हम उन्हें सस्ते में पवेलियन की राह दिखाएं। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।