
शेफाली ने सचिन के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर
15 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली शेफाली वर्मा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसी के साथ ही शेफाली का सचिन से मिलने का सपना भी पूरा हो गया। शेफाली ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी। मेरा पूरा परिवार उन्हें आदर्श मानता है। आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’ शेफाली ने टीम में आते ही सचिन के सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ा था। शेफाली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की आक्रामक पारी खेली थ्री।