
टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सीमित ओवरों के प्रारुप टी20 से संन्यास ले सकते हैं। वार्नर ने कहा है कि वह टेस्ट और एकदिवसीय करियर को आगे बढ़ाने और अपने परिवार को समय देने के लिए टी20 से दूरी बनाना चाहते हैं। वार्नर अगर ऐसा करते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए करारा झटका होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवार्ड जीतने वाले वॉर्नर पुरस्कार पाने के बाद भावुक हो गये थे। वार्नर ने साल 2018 में गेंद से छेड़खानी के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करते हुए अपने अच्छे पदर्शन के बल पर यह पुरस्कार जीता है। वॉर्नर को इस साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर का अवार्ड भी मिला। वॉर्नर ने कहा,‘टी20 क्रिकेट में लगातार विश्व कप खेलने हैं। इस प्रारूप को मैं अगले कुछ साल में संन्यास ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन है। उन सभी को शुभकामनाएं जो ऐसा कर पाते हैं। यह चुनौतीपूर्ण है।’ टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में वॉर्नर की औसत 40 से ऊपर का है और टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 140 का है। वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से बात की है जिससे तीनों प्रारूपों में खेलने की थकान का अंदाजा हो सकें। इससे परिवार को भी काफी समय तक अलग रहना पड़ता है।