
टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को एस्टल की कमी खलेगी
टीम इंडिया के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड टीम को लेग स्पिनर टॉड एस्टल के बिना ही उतरना होगा। इसका कारण यह है कि एस्टल ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एस्टल ने हाल ही में सीमित ओवरों के प्रारूप पर ध्यान देने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी थी। एस्टल ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने केवल पांच टेस्ट मैच खेले जिनमें 52.57 की औसत से सात विकेट लिये जबकि 19.60 की औसत से 98 रन बनाए।एस्टल हालांकि कैंटरबरी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपने 334 विकेटों में से 303 विकेट इस टीम की तरफ से लिए। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले एस्ले ने आखिरी टेस्ट मैच हाल ही में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। एस्ले ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनका सपना था और उनके लिए यह सम्मान की बात है कि उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को सबसे बेहतर बताया पर कहा कि इसे अधिक समय देने की भी जरूरत होती है। इसलिए अब वह सीमित ओवरों के मुकाबलों के लिए ही उपलब्धि रहेंगे।