
निशानेबाज दीपक को टोक्यों ओलंपिक टीम में जगह मिलने की उम्मीदें
निशानेबाज दीपक कुमार को आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीदें हैं। दीपक के अनुसार भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन हाल के दिनों में अच्छा रहा है और वे ओलंपिक में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। एशियाई चैंपियनशिप के जरिए ओलिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कोटा हासिल करने वाले दीपक का मानना है कि टीम में उनकी जगह बरकरार रहेगी। दीपक ने कहा, ‘भारतीय निशानेबाजी टीम में अब तक मेरी जगह तय नहीं हुई है। कुछ महीनों में ओलिंपिक टीम पर फैसला किया जाएगा। मुझे लगता है कि मेरे टीम में जगह बनाने की संभावना 99.99 फीसदी है क्योंकि मैंने अच्छे परिणाम दिए हैं।’ दीपक को टोक्यो खेलों में भारतीय निशानेबाजों के पदक जीतने की उम्मीद है। इस निशानेबाज ने कहा कि पिछले साल आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाजों ने शीर्ष स्तर का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘भारत 2019 में सभी निशानेबाजी विश्व कप में शीर्ष पर रहा। इसलिए मुझे टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाजी दल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।’ दीपक ने कहा कि देश में खेलों का स्तर बेहतर करने के लिए यूनिवर्सिटी खेल होने चाहिये इससे अधिक परिपक्व निशानेबाज निकलेंगे। साथ ही कहा कि हाल के दिनों में जिस प्रकार सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। उससे खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा है।