
विलियमसन को टेस्ट सीरीज से पहले टीम के फिट होने की उम्मीदें
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को उम्मीद है कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज तक टीम के सभी खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। मेजबान कीवी टीम एकदिवसीय सीरीज में मिली 3-0 की जीत से उत्साहित है। विलियमसन ने कहा,‘हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट तक सभी खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम इंडिया के खिलाफ परंपरागत प्रारुप में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।’ मेजबान टीम के कप्तान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का ही एक हिस्सा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ी चोटग्रस्त हुए हैं पर इस मामले में बहाना नहीं बनाया जा सकता है। टीम को इससे निपटना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गयी है उसमें उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ विलियमसन ने कहा कि सीमित ओवरों के परिणामों का वैसे तो टेस्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है पर जीत से आत्मविश्वास बढ़ने का लाभ जरुर टीम को मिलता है। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट में दूसरे खिलाड़ी होंगे और यह अलग तरह का प्रारूप है।’