YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

युवाओं को न्यूजीलैंड में खेलने के अनुभवों का लाभ मिलेगा : चहल

युवाओं को न्यूजीलैंड में खेलने के अनुभवों का लाभ मिलेगा : चहल

युवाओं को न्यूजीलैंड में खेलने के अनुभवों का लाभ मिलेगा : चहल
 टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड में एकदिवसीय सीरीज में मिली को निराशाजनक मानने से इंकार करते हुए कि आप प्रत्येक मैच नहीं जीत सकते। चहल ने कहा कि हमने एक सीरीज जीती, जबकि दूसरी हार गए, इसलिए इसपर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है। 
चहल ने कहा कि युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड में खेलने के अनुभव से काफी कुछ सीखेंगे। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे युवाओं को भारत के बाहर खेलने का मौका मिला है। न्यूजीलैंड में खेलना आसान नहीं होता। हमने टी20 श्रृंखला 5-0 से जीती थी, पहली बार, यह हमारे लिए भी सकारात्मक पक्ष है।’ लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने श्रृंखला में अच्छी बल्लेबाजी की विकेट पर 296 रन बनाए जबकि बीच के ओवरों के बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।
चहल ने मेजबान टीम की तारीफ की पर साथ ही कहा कि क्षेत्ररक्षण भारत के लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा, ‘मेजबानों ने इस श्रृंखला में असाधारण प्रदर्शन किया। इसलिए हमें उनकी सराहना करनी ही होगी हालांकि कई बार खराब क्षेत्ररक्षण भी हुआ। चहल ने हालांकि व्यस्त घरेलू कार्यक्रम से हुई थकान को हार का कारण मानने से इंकार कर दिया। 

Related Posts