
अंडर-19 खिलाड़ियों पर कार्रवाई करे बीसीसीआई : कपिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल के बाद भारत-बांग्लादेश टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच हुए विवादास्पद वाकये पर नाराजगी व्यक्त की है। कपिल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और एक नया उदाहरण पेश करे। क्रिकेट का मतलब विपक्षी टीम को उपशब्द कहना नहीं है। इसलिए मेरा मनाना है कि कि बीसीसीआई को इन युवा खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिये, जिससे सभी को एक सबक मिले।'
कपिल ने कहा, 'मैं आक्रामकता का स्वागत करता हूं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन इसमें नियंत्रण होना चाहिए। प्रतिस्पर्धी होने का मतलब सीमा से बाहर होना नहीं है। मैच के बाद इस प्रकार का व्यवहार कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता।' आचारसंहित उल्लंघन के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को निलंबित किया है। बांग्लादेश के तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन के नाम शामिल हैं, जबकि भारत की तरफ से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को सजा मिली है। वहीं अजहर ने भी कपिल की बात पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'मैं अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं पर मैं साथ ही जानना चाहता हूं कि इन युवाओं को सिखाने में सहयोगी स्टाफ की क्या भूमिका रही है उसे भी देखा जाना चाहिये। इससे पहले कि समय निकल जाये हमें इन्हें अनुशासन सिखाना होगा।'