
हरभजन चाहते हैं शुभमन को अवसर मिले, दासगुप्ता की पसंद पृथ्वी
टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ से पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का अवसर मिलना चाहिये। हरभजन ने कहा, 'शुभमन को मौका मिलना चाहिए क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से हैं।' वहीं पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिए क्योंकि चोटिल होने से पहले वही पहली पसंद थे।'
हरभजन ने कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल को शामिल नहीं किये जाने पर भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकता है। हरभजन ने कहा, 'मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रेकॉर्ड है। वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने हर समय रन बनाए हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमन को पहला टेस्ट खेलना चाहिए। दूसरी ओर पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी को अंतिम एकादश में होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि शुभमन शानदार फॉर्म में है पर पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वही पहली पसंद थे।' उन्होंने कहा, 'पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने के अधिकारी हैं जबकि शुभमन को उसके बाद अवसर दिया जाना चाहिये।'