
स्टेन ने आर्चर को सराहा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की है। स्टेन ने कहा है कि मैंने आर्चर को गेंदबाजी करते देखा है वह मुझे अनूठा खिलाड़ी लगता है। आर्चर हाल ही में अपनी चोट के चलते तीन महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हैं और उन्हें मेडिकल स्टॉफ की निगरानी में रखा गया है। स्टेन ने कहा कि आर्चर एक विशेष प्रतिभा है। तेज गेंदबाजी करना आसान बात नहीं है पर उसने इसे बेहद आसान बना देता है। कुछ साल पहले काउंटी क्रिकेट ससेक्स के पूर्व कोच मार्क डेविस ने मुझे इस गेंदबाज के बारे में बताया था। मैंने उसे काउंटी सर्किट में जब गेंदबाजी करते हुए देखा तभी कह दिया था कि वह बेहतरीन गेंदबाज निकलेगा। वहीं आर्चर की चोट को लेकर स्टेन ने कहा कि यह निराशाजनक है कि उसकी कोहनी में चोट लगी है। वह तेज़ गेंदबाज़ी करता और एक तेज गेंदबाज को हर बार चोट लगेगी। वह अभी भी सीख रहा है और अपने शरीर को मजबूत बनाने के लिए उसे पर्याप्त गेंदबाजी करनी होगी। सबसे अहम बात यह है कि लोग उसे मैदान में देखना चाहते हैं। आर्चर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी पर चोट लग गई थी जिस कारण वह एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे।