
बेन और जेनिंग्स की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी
बेन फोक्स और कीटोन जेनिंग्स की श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बल्लेबाज जेनिंग्स और विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स को पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। जेनिंग्स ने 17 मैचों में अपने दोनों टेस्ट शतक उपमहाद्वीप में बनाए हैं जबकि बेन 2018 में इंग्लैंड की श्रीलंका के ऊपर 3-0 से मिली जीत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे में चोटिल हुए इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और वह दौरे पर नहीं जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 19 मार्च से शुरू होगी। वहीं बेन ने श्रीलंका दौरे पर ही साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। इस सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 69.25 की औसत से 277 रन बनाए थे। सीरीज में फोक्स ने एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था और वो मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। इसके बाद टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेन ने 2 टेस्ट में 13.75 की औसत से 55 रन बनाए पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। बाएं हाथ के ओपनर जेनिंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत महज 25.19 रहा है। जेनिंग्स ने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया पर लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटोन जेनिंग्स, जैक लीच, मैथ्यू पार्किनसन, ऑली पोप, डोमिनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।