
साक्षी को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और अवसर मिला
ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को उम्मीद है कि वह टोक्यो ओलम्पिक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेगी। साक्षी को एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता की घोषणा के साथ टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिला है। प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 18-23 फरवरी के बीच खेली जाएगी। साक्षी को हाल ही में दो बार विश्व कैडेट चैंपियन रह चुकी सोनम मालिक के हाथों 62 किलोग्राम वर्ग में हार का सामना करना पड़ा जो एशियाई विश्व ओलम्पिक क्वालीफायर्स का ट्रॉयल था। इससे पहले साक्षी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए एक बार फिर से ट्रायल कराने की मांग की थी। साक्षी इन दिनों एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के भाग लेने की तैयारी कर रही है जहां वह गैर ओलंपिक वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। ओलम्पिक पदक विजेता ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे एक और मौका मिलेगा ट्रॉयल में भाग लेने का, अगर मैं क्वालीफाई कर जाती हूं तो मुझे दो और मौके मिलेंगे जो एशियाई विश्व ओलम्पिक क्वालीफायर्स और विश्व ओलम्पिक क्वालीफायर्स है। यह दो मेरे लिए बहुत ही अहम प्रतियोगिताएं हैं। उन्होंने कहा, मेरी एशियाई प्रतियोगिता के लिए तैयारियां अच्छी चल रही है। मेरा लक्ष्य यह है कि मैं हर प्रतियोगिता में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करूं। मैं अपने तकनीक पर बहुत ध्यान दे रही हूं और अपनी गलतियों को नहीं दोहराना चाहती।