
पेस और एबडेन बेंगलुरू ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यहां पुरुष युगल में जीत के साथ ही बेंगलुरू ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई है। पेस और एबडेन ने सीधे सेटों में स्लोवेनिया के ब्लाज रोला और चीन के झिझेन झांग की जोड़ी को 7-6(2), 6-4 से हराया।
वहीं भारत के ही शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी और गत चैंपियन प्रजनेश गुणेश्वरन ने पुरुष एकल के कड़े मुकाबले में जर्मनी के सबेस्टियन फानसेलो को 6-2, 4-6, 6-4 हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रामनाथन रामकुमार ने क्वालीफायर अभिनव शानमुगम को 6-1, 6-3 से हराया जबकि सिद्धार्थ रावत ने ऋषि रेड्डी को 6-2, 6-2 से पराजित किया।