
आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का शुरूआती मैच अहम होगा: रोड्रिग्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा है कि टी20 विश्व कप क्रिकेट का पहला मुकाबला अहम होगा। रोड्रिग्स ने कहा है कि वह 21 फरवरी से यहां शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगी। इस युवा बल्लेबाज के अनुसार भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलेगी। रोड्रिग्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में और वो भी विश्व कप में खेलना मेरे लिये अहम होगा। आस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबानों से मुकाबला आसान नहीं होता। , इसलिये हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।’’ दोनों ही टीमें एक दूसरे से मुकाबले को तैयार हैं। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी शानदार बल्लेबाज हैं वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया में एलिसे पैरी, मेग लैनिंग और एलिसा हीली जैसी अच्छी खिलाड़ी हैं। वहीं आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगान स्कट ने भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना की जमकर तरीफ की है। मंधाना ने हाल में त्रिकोणीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। स्कट इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत से भी सावधान रहना चाहती हैं। हरमनप्रीत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी।