
धोनी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं रैना
बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं। वहीं रैना भी इसी टीम से खेलते हैं। रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान था जिसने भारतीय टीम को बदलकर रख दिया। अब यही कप्तान सीएसके ड्रेसिंग रूम में भी है।' रैना पिछले काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का प्रयास कर रहे हैं पर खराब फार्म के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली है। धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं और उनकी संन्यास की अटकलें लगायीं जा रही हैं पर इस पूर्व कप्तान ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। यह भी माना जा रहा है कि धोनी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम में जगह के लिए दावेदारी पेश करेंगे। दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान धोनी 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में सीएसके की कप्तानी संभालेंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन स्टैंड को खोलने की मंजूरी मिलने के बाद रैना ने प्रशंसकों से अपील की कि वे सीएसके के प्रत्येक मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। भारत के लिए पिछली बार 2018 में खेलने वाले रैना सीएसके के साथ जुड़ने वाले नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आईपीएल सत्र में हमारे पास नये प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों से भरी टीम है जो बेहतर प्रदर्शन करेगी।