
आक्रमक खेल पर है महिला फुटबॉल टीम की नजरें : डेनर्बी
भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के कोच थामस डेनर्बी ने कहा कि टीम आक्रमक रणनीति पर ध्यान दे रही है। टीम के खिलाड़ी तेज पासिंग वाला खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्य कोच बनने के बाद से ही डेनर्बी ने टीम के रुख में बदलाव का प्रयास किया है जिससे वह विपक्षी टीम पर हावी हो सके। डेनर्बी ने कहा कि आजकल दिन-प्रतिदिन खेल तेज होता जा रहा है। हम तेज पासिंग वाला खेल खेलने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें गेंद से कम संपर्क हो और अधिक दौडऩा पड़े। हम तेज गति से खेलने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। फीफा अंडर-17 मुकाबले नवंबर में होंगे ओर इसकी तैयारी के लिए टीम तुर्की के दौरे पर जाएगी। इसके अलावा रोमानिया की राष्ट्रीय अंडर-17 टीम से भी दो मैत्री मैच खेलेगी।