
टेस्ट सीरीज के पहले ‘ब्लू स्प्रिंग्स वॉटरफ्रंट’ जाकर तरोताजा हुई टीम इंडिया
मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के पहले तरोताजा होने भारतीय क्रिकेट टीम खूबसूरत ‘ब्लू स्प्रिंग्स वॉटरफ्रंट’ पर पहुंची है। भारतीय टीम ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले एक दिन के ब्रेक का पूरा लाभ उठाया और ब्लू स्प्रिंग्स पर बिताने का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी यहं मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया जिसमें वह कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी उनके साथ में हैं। टीम ने इस जगह की खूबसूरती का पूरा आनंद उठाया। अनुभवी सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के अनुसार, खिलाड़ी सात से आठ किलोमीटर तक पैदल चले जो एक अच्छा व्यायाम है। स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों से उनके अनुभव पूछे। वहीं युवा शुभमन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरी टीम का बाहर जाना काफी उत्साह बढ़ाने वाला रहा और मुझे लगता है कि हम एक या डेढ़ घंटे तक पैदल चले।’