
पूर्व स्पेनिश गोलकीपर बन सकता है फुटबॉल महासंघ का प्रमुख
स्पेन के गोलकीपर रहे इकर कैसिलास अब देश के फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष बन सकते हैं। कैसिलास ने चुनाव में उतरना तय किया है और वह इसके लिए सक्रिय भी हो गये हैं। 38 साल के कैसिलास मई 2019 में दिल का दौरा पडऩे के बाद से ही खेल से दूर हैं। इस फुटबॉलर ने हाल ही में मैड्रिड में स्पेनिश खेल के प्रमुख सदस्य डी डेपोर्टेस के साथ मुलाकात के दौरान महासंघ में भूमिका निभाने के बारे में बात की भी। इस दौरान यह भी संकेत दिये थे कि वह आगामी चुनावों में दावेदार बन सकते हैं। कैसिलस दिल का दौरा पडऩे के बाद पहली बार नवंबर में प्रशिक्षण के लिए लौटे थे। उन्होंने 2010 में स्पेन को विश्व कप खिताब दिलाया था। कैसिलास ने 16 साल तक स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड की ओर से 725 मैच खेले हैं। साल 2015 में वह पुर्तगाल के क्लब पोर्टो में चले गये थे।