
पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही टेस्ट मैचों का शतक पूरा करेंगे टेलर
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर 21 फरवरी से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही जरिए टेस्ट मैचों का शतक पूरा करेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले टेलर न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले अब तक केवल केवल स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी ने ही सौ से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। अपने कैरियर का सौवां टेस्ट खेलने जा रहे टेलर ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हर प्रकार से अच्छा नहीं होता।अपनी गलतियों से वह सबक सीखते आये हैं इसलिए यहां तक पहुंचे हैं। इस बल्लेबाज ने कहा कि कई बार आप विफल रहते हैं। गलतियां और हालात ही आपको परिपक्व बनाते हैं। सौ टेस्ट खेलने और अपनी उपलब्धियों को लेकर वह उत्साहित हैं पर अपने को उम्रदराज भी समझने लगे हैं। टेलर ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। वेलिंगटन की मेरे दिल में खास जगह है। मैं अपने कैरियर के आखिर में इन सुनहरी यादों को सहेजकर रखूंगा। टेलर ने कहा कि इस टेस्ट को लेकर उनपर भावनाएं हावी नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि आखिर में तो यह भी अन्य मैचों की तरह ही है जिसमें आपकी कोशिश टीम को जिताने की होती है। इसी का पूरा आनंद हमें लेना है। मैदान पर उतरने के बाद हर खिलाड़ी यही करना चाहता है। टेलर ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय पत्नी विक्टोरिया को देते हुए कहा कि मेरी पत्नी विक्टोरिया के लिए तीन बच्चों को अकेले पालना आसान नहीं था।