
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की जीत रहेगी सबसे अहम : पुजारा
भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है और उसके नाम सात टेस्ट में 360 अंक हैं। इस प्रकार भारतीय टीम पहली बार हो रहे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और खिताबी दौड़ में सबसे आगे है। वहीं टेस्ट में विशेषज्ञ बल्लेबाज रुप में पहचान बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की जीत किसी भी मायने में एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप जीतने से ज्यादा रहेगी। पुजारा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘जब आप टेस्ट चैम्पियन बनेंगे, तो मैं कहूंगा कि यह एकदिवसीय या टी20 विश्व कप जीतने से बड़ा खिताब होगा। इसकी वजह है इसका खास प्रारूप।' पुजारा ने कहा, अगर आप गुजरे जमाने के किसी महान क्रिकेट खिलाड़ी या मौजूदा क्रिकेटरों से भी पूछें, तो वे कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है। जब आप टेस्ट क्रिकेट के विश्व चैंपियन बनते हैं तो इससे बड़ा कुछ नहीं होता है।' भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज पर 2-0 से जीत से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को 3-0 और 2-0 से हराया। पुजारा ने कहा, ‘ज्यादातर टीमों ने अपने घरेलू मैदानों में अच्छा प्रदर्शन किया है पर जब वे विदेशी धरती पर खेलती हैं तो उनके लिए यह आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने लगी है। हमने अब विदेशों में श्रृंखला जीतना शुरू कर दिया है।' टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए विदेशों में जीतना सबसे जरुरी है।