
यूरोपियन चैंपियंस लीग नहीं खेल पायेगी मैनचेस्टर सिटी
ग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर सिटी अगले दो सत्र तक यूरोपियन चैंपियंस लीग नहीं खेल पाएगी। यूरोपीय फुटबॉल की प्रशासनिक संस्था (यूएफा) ने आर्थिक नियमों को तोड़ने के कारण मैनचेस्टर सिटी पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही उसपर 30 मिलियन यूरो (32.5 मिलियन डालर) का जुर्माना भी लगाया है। यूएफा ने कहा, चैंबर ने मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब को निर्देश दिया कि अगले दो सत्र में यूएफा क्लब प्रतियोगिताओं में उसे भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूएफा ने कहा कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने खातों में प्रायोजकों से मिलने वाले राजस्व को सही नहीं बताया। उसने क्लब लाइसेंसिंग और वित्तीय फेयर प्ले विनियमों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा, क्लब ने मामले की जांच में सहयोग भी नहीं किया। वहीं मैनचेस्टर सिटी के पास प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील करने का विकल्प बचा हुआ है। क्लब ने यूएफा के प्रतिबंध के फैसले पर कहा कि वह निराश है पर वह इस घोषणा से हैरान नहीं है। क्लब ने कहा, हमने हमेशा एक स्वतंत्र निकाय तलाशने और अपनी स्थिति के समर्थन में साक्ष्यों पर विचार करने की आवश्यकता महसूस की है।