
शुरुआती बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा : मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि आस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप में जीत के लिए शीर्ष क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। सलामी बल्लेबाज मंधाना ने कहा कि पिछले कुछ समय से मध्यक्रम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है। ऐसे में शीर्ष क्रम पर उतरने वाले बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे तभी टीम के अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहेगी। इसके साथ ही मध्यक्रम को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मैदान पर टिककर खेलना होगा। मंधाना हाल में आस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कुछ बातें हैं जिन्हें हमें अपने बल्लेबाजी लाइन अप में देखना हैं और हम ऐसा करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। मध्यक्रम की सहायता का सबसे अच्छा तरीका यह है कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाजो को तकरीबन 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी। ’’ साथ ही कहा कि अगर हम 20वें ओवर तक खेलते रहेंगे तो शुरुआत बेहतर होने से मध्यक्रम पर दबाब नहीं पड़ेगा और उसके बल्लेबाज तनावमुक्त होकर खेलेंगे।