
डू प्लेसिस का टेस्ट और टी20 से इस्तीफा
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। डू प्लेसिस ने कहा कि युवा खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका टीम की अगली पीढ़ी को तैयार करने को पर्याप्त अवसर देने के लिए वह कप्तानी छोड़ रहे हैं। हाल में डी कॉक की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। डु प्लेसिस ने कहा, खेल से दूर गुजारे पिछले कुछ सप्ताह ने मुझे अपने देश की प्रतिनिधित्व और नेतृत्व करने के सम्मान के बारे में सोचने का एक नया नजरिया दिया है। ये सफर शानदार रहा है, कभी कठिनाई भी हुई और कई बार अकेलापन भी महसूस हुआ पर मैं इस अनुभव को बदलना नहीं चाहूंगा क्योंकि इसने मुझे बेहतर व्यक्ति बनाया है।