
न्यूजीलैंड टीम में बोल्ट की वापसी, जैमीसन पहली बार शामिल
भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु होगी टेस्ट सीरीज
आगामी 21 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। न्यूजीलैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम में बोल्ट को शामिल किया है। बोल्ट की वापसी से न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो जाने के बाद से ही वह टीम से बाहर थे।टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता गैरी स्टीड ने कहा, ‘ अनुभवी बोल्ट की वापसी से टीम को लाभ होगा।' न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार हाल ही में एकदिवसीय में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी टीम में शामिल किया गया है, इसके अलावा टीम में स्पिनर के तौर पर एजाज पटेल को जगह मिली है।वहीं जैमीसन पहली बार टेस्ट खेलेंगे। एकदिवसीय में बेहतर प्रदर्शन के कारण ही उन्हें अवसर मिला है। स्टीड ने कहा कि जैमीसन की गेंदबाजी में उछाल और विविधता है जिसका फायदा टीम को मिलेगा। के पास उछाल प्राप्त करने की क्षमता है जिससे हमें विविधता मिलेगी। वेलिंटन की अच्छी पिच पर आम तौर पर उछाल होती है।'
न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है :
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, डेरेल मिशेल।