YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईओसी अध्यक्ष ने की बिंद्रा को सराहा 

आईओसी अध्यक्ष ने की बिंद्रा को सराहा 

आईओसी अध्यक्ष ने की बिंद्रा को सराहा 
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलिंपिक स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव ‌बिंद्रा की जमकर तारीफ की है। बाक ने शरणार्थी खिलाड़ियों को एक परियोजना के तहत सहायता करने के लिए बिंद्रा और उनके साथी निशानेबाज इटली के निकोलो कैम्प्रियानी का आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना के तहत ‌बिंद्रा और निकोलो दोनों शरणार्थी खिलाड़ियों की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सहायता कर रहे हैं। बिंद्रा ने पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरू में अपने फाउंडेशन में दो शरणार्थी निशानेबाज खाओला और माहदी की मेजबानी की थी। बाक ने कहा कि यह परियोजना प्रशंसनीय होने के साथ ही पूरी तरह से आईओसी (आईओसी) के उद्देश्यों के अनुसार है जो युवा शरणार्थी खिलाड़ियों का पूरी तरह समर्थन करता है। वहीं इसपर बिंद्रा ने आईओसी अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बिंद्रा इटली के अपने दोस्त कैम्प्रियानी के साथ इस परियोजना में भागीदार हैं और इस पहल से जरिए इन दोनों का लक्ष्य शरणार्थी निशानेबाजों को एयर राइफल में प्रशिक्षण देना और उन्हें शरणार्थी ओलिंपिक टीम में जगह दिलाने में सहायता करना है। 

Related Posts