
एफआईएच प्रो लीग में शुक्रवार और शनिवार को होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
एफआईएच प्रो लीग हॉकी में अब शुक्रवार और शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम का भारत से मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान अरान जालेवस्की ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग में भारत जैसे मजबूत टीम के खिलाफ आगामी मुकाबलों से उनकी टीम को टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में सहायता मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एफआईएच प्रो लीग में विश्व चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ अपने शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद ब्रिटेन पर जीत दर्ज कर लय हासिल की है। भारतीय टीम से मुकाबले के लिए यहां पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान अरान ने कहा कि विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर कायम भारतीय टीम को घरेलू मैदान में हराना आसान नहीं होगा। जालेवस्की ने कहा, ‘यह ओलंपिक साल है और मुझे लगता है कि अपने घरेलू मैदान से बाहर भारत का सामना करने से हमारी तैयारी बेहतर होगी।' उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में हम उनके खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हमारे पास इस मुकाबले के लिए अभी कुछ दिनों का समय भी है। भारतीय हालातों के अनुरुप ढ़लने के लिए टीम पहले ही यहां पहुंच गयी थी।