
रणजी में खेलेंगे मनीष, ईशान
गुरुवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक का सामना जम्मू-कश्मीर टीम से होगा। इस मुकाबले में करुण नायर कर्नाटक की टीम के कप्तान होंगे। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले से पूर्व कर्नाटक की टीम ने एक बदलाव करते हुए बल्लेबाज मनीष पांडे को शामिल किया है जबकि राहुल को आराम दिया है। वहीं बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ होने वाले क्वार्टर फाइनल में ईशान पोरेल को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। पोरेल न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए टीम का हिस्सा थे। वहीं तीसरे क्वार्टर फाइनल में गुजरात और गोवा का आमना-सामना होगा। इसके अलावा चौथे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने उतरेंगी।