
विराट का विकेट लेकर वापसी करना चाहते हैं बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि शुक्रवार से भारत के खिलापफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में उनकी नजरें विराट कोहली का विकेट लेने पर टिकी रहेंगी। बोल्ट फिट नहीं होने के कारण अब तक टीम से बाहर थे। इस तेज गेंदबाज का कहना है कि वह विराट को आउट कर शानदार वापसी करना चाहते हैं। पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद बोल्ट ने कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरा प्रयास कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट कर अपने को साबित करने का रहता है। मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं हालांकि सबको पता है कि वह महान खिलाड़ी है।' इस तेज गेंदबाज ने माना कि भारतीय टीम से उसे कठिन चुनौती मिलेगी। बोल्ट ने कहा, ‘भारतीय टीम मजबूत हैं और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड की ओर से 65 टेस्ट में 256 विकेट लेने वाले 30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयारी कर रहा हूं। आमतौर पर यहां कि पिच अच्छी होती है और मैच आखिर पांच दिन तक चलता है। मुझे यहां खेलना पसंद है। मैं मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं।' बोल्ट ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत से हारना निराशाजनक था पर इसके बाद हमारी टीम ने एकदिवसीय में वापसी की और 3-0 से जीत दर्ज की। इससे टीम का मनोबल बढ़ा है और अब वह जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। साथ ही कहा कि टेस्ट और सीमित ओवरों का प्रारुप अलग रहता है, ऐसे में यह मुकाबला आसान नहीं होगा।