
सानिया और गर्सिया दुबई ओपन के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
भारत की सानिया मिर्जा और फ्रांस की कारोलिन गर्सिया की जोड़ी यहां दुबई ओपन टेनिस के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी है। सानिया और गर्सिया ने महिला युगल के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में रूस की अल्ला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक को हराया। सानिया और गर्सिया की जोड़ी ने पहले दौर में रुसी जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-8 से हराया। अब उनका अगला मुकाबला चीन की साइसाइ च्यांग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।