
अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल कार्यक्रम घोषित
भारत में पहली बार होने जा रहे अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर अहम घोषणा हुई है। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल, फीफा की मुख्य महिला फुटबॉल अधिकारी सराय बारेमैन और फीफा के युवा टूर्नामेंटों के प्रमुख रॉबटर ग्रासी ने मेजबान शहरों और मैच कार्यक्रम की घोषणा की। रिजिजू ने इस अवसर पर कहा कि हमने फीफा से आग्रह किया था कि वह अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए हमें एक अतिरिक्त शहर और दे। फीफा ने हमारे आग्रह को स्वीकार कर लिया और अब यह मुकाबले पांच शहरों में होंगे। वहीं एआईएफएफ के अध्यक्ष और फीफा परिषद के सदस्य पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप दौर में कुल 24 मैच होंगे जबकि आठ मैच नॉकआउट दौर के होंगे। उद्घाटन मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। क्वॉर्टर फाइनल मैच 12 और 13 नवंबर को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 17 नवंबर को होंगे जबकि तीसरे स्थान का मैच और फाइनल 21 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा