YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एशिया कप की मेजबानी छोड़ सकता है पाक : मनी 

एशिया कप की मेजबानी छोड़ सकता है पाक : मनी 

एशिया कप की मेजबानी छोड़ सकता है पाक : मनी 
 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनी ने कहा है कि उनका देश देश इस साल एशिया कप टी20 टू्र्नामेंट के लिए अपने मेजबानी अधिकार छोड़ सकता है। मनी ने कहा कि एशिया कप के स्थल का फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में सभी शेयरधारकों की राय के बाद किया जाएगा। मनी ने कहा, ‘हमें तय करना होगा कि असोसिएट सदस्यों की कमाई पर प्रभाव नहीं पड़े। यह पूर्ण सदस्यों के बारे में नहीं है बल्कि असोसिएट सदस्यों के बारे में है।’ गौरतलब है कि मार्च के पहले सप्ताह में एसीसी की बैठक है। इसमें एशिया कप के स्थलों और अन्य जानकारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने कहा था कि अगर पाक एशिया कप की मेजबानी करता है तो भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। इसलिए एशिया कप को किसी तटस्थ स्थल पर रखा जाना चाहिये। मौजूदा हालातों में सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाक नहीं भेजी जा सकती। ऐसे में एसीसी को तय करना है कि वह भारतीय टीम की भागीदारी चाहता है कि नहीं। अगर वह चाहता है कि भारतीय टीम एशिया कप खेले तो इसे तटस्थ स्थल पर रखा जाना चाहिये। माना जा रहा है कि भारतीय टीम अगर भाग नहीं लेती तो एसीसी की कमाई पर भारी असर पड़ेगा उसी का दबाव पीसीबी पर पड़ा है और वह मेजबानी से पीछे हटने को तैयार हो रहा है। 

Related Posts