YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मैच फिक्सिंग के शिकंजे में घिरे अकमल निलंबित

मैच फिक्सिंग के शिकंजे में घिरे अकमल निलंबित

मैच फिक्सिंग के शिकंजे में घिरे अकमल निलंबित
 पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर उमर अकमल मैच फिक्सिंग मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।  पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस कारण अकमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अकमल पर एंटी करप्शन कोड के तहत कार्रवाई की गई है। 29 साल के अकमल ने दो एकदिवसीय विश्व कप और चार टी20 विश्वकप खेले हैं। 
पीसीबी ने  कहा, ‘ अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर पीसीबी की एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 4.7.1 के तहत कार्रवाई की गई है।’ पीसीबी की एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 4.7.1 के तहत कार्रवाई का मतलब यह है कि जब तक जांच जारी है तब तक उमर अकमल किसी भी तरह की क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बोर्ड की ओर से कहा गया कि अभी जांच जारी है। अकमल पाक सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हैं। पीसीबी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को उमर की जगह टीम में कोई और खिलाड़ी शामिल करने को कहा है। इससे पहले उमर ने पिछले साल कहा था कि उन्हें ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दौरान मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव मिला था पर उन्होंने इस प्रस्ताव की जानकारी आईसीसी को दे दी थी। 

Related Posts