
फ्रेंच ओपन नहीं खेलेगे फेडरर
स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के घुटने की सर्जरी हुई है। ऐसे में फेडरर को अगले कुछ महीनों के लिए मैदान से दूर रहना पड़ेगा। इस कारण वह आगामी फ्रेंच ओपन सहित कुछ और टूर्नामेंटों में नहीं खेलेंगे। फेडरर के घुटने की सर्जरी से उबरने के लिए उन्हें कुछ महीने आराम करना होगा। फेडरर ने एक ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। इस स्विस स्टार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले कुछ समय से मेरा दाहिना घुटना मेरी परेशानी बढ़ा रहा था। मुझे उम्मीद है कि यह सही हो जाएगा पर कुछ जांच और अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने कल सर्जरी का कराने का निर्णय लिया।' फेडरर ने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'इस प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी के बाद घुटना पूरी तरह सही हो जाएगा। इस कारण, मैं दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोटा, मियामी और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगा।' इसके साथ ही पफेडरर ने सहयोग के लिए अपने प्रशंसकों का आभार भी व्यक्त किया।