
विलियमसन फिर चोटिल हुए
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन यहां भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। विलियमसन अगर इस कारण बाहर हुए तो यह टीम के लिए करारा झटका होगा। विलियमसन को बल्लेबाजी के दौरान पहली ही गेंद लग गयी। इशांत की यह गेंद उनके दाएं हाथ की बीच की उंगली और अंगूठे पर लगी। इसके बाद फीजियो को मैदान पर बुलाया गया और विलियमसन हाथ में पट्टी बांधकर खेलने लगे हालांकि वह ठीक से बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे। विलियमसन की चोट अगर गंभीर होती है तो इससे मेजबान टीम की परेशानियां बढ़ जाएंगी। विलियमसन टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। इससे पहले विलियमसन चोट के कारण ही टी20 और एकदिवसीय सीरीज के कुछ मैच नहीं खेल पाये थे।