
सानिया फेड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 3 से 7 मार्च तक दुबई में खेले जाने वाले फेड कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप ए टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शामिल की गयी हैं। इसी के साथ ही चार साल बाद उन्हें फेड कप टीम में जगह मिली है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अनुसार सानिया ने इससे पहले 2016 में फेड कप में भाग लिया था। उसके बाद से ही वह खेल से दूर थीं। वहीं इससे पहले सानिया ने इस साल जनवरी में होबार्ट इंटरनेशनल से वापसी की थी और खिताब भी जीता था पर पिंडली की चोट के कारण उन्हें साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में ही हटना पड़ा था। भारतीय टीम में सबसे अधिक रैंकिंग वाली खिलाड़ी अंकिता रैना है जो महिला रैंकिंग में 176वें नंबर पर हैं। अंकिता और सानिया के अलावा भारत को प्ले ऑफ में ले जाने की जिम्मेदारी रिया भाटिया 349, रुतुजा भौसले 458 और करमन कौर थांडी 587 अंकों पर रहेगी। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल ओपल इस टीम के कप्तान हैं जबकि पूर्व फेड कप खिलाड़ी अंकिता भांबरी इस टीम की कोच बनी हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया, कोरिया और उजबेकिस्तान की टीमें खेलेंगे।