YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदला, पीएसएल से भी ऐसी ही उम्मीद : आफरीदी

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदला, पीएसएल से भी ऐसी ही उम्मीद : आफरीदी

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदला, पीएसएल से भी ऐसी ही उम्मीद : आफरीदी
 पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट की सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया और कहा कि इससे देश के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव से निपटने में मदद मिली है। इसी तर्ज पर शुरु की गई पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) से भी ऐसे ही नतीजे मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 2008 में हुई थी। उस समय इस लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हिस्सा लेते थे, लेकिन दोनों देशों के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं होने की वजह से पाक क्रिकेटरों के इसमें खेलने पर रोक लगा दी गई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा मुझे लगता है आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया है। उनके नए खिलाड़ी आईपीएल में शीर्ष विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलकर और उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने बाद पूरी तरह तैयार होते हैं। वे इस स्तर के दबाव से निपटने के लिए तैयार होते हैं। उन्होंने कहा आईपीएल ने उनके क्रिकेट को बदल दिया है। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमारी पाकिस्तान सुपर लीग भी ऐसा ही करेगी। हम देख ही रहे हैं कि लीग के जरिए कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं। जब आप दर्शकों के सामने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेलते हैं तो आप दबाव से निपटना सीखते है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध फिलहाल सुधरते नहीं दिखाई देते, हालांकि बीसीसीआई कभी इस पर टिप्पणी नहीं करता। 

Related Posts