
दोहा ओपन : अमेरिकी किशोरी ने स्वितलिना को हराया
अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने दोहा डब्ल्यूटीए ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विश्व की पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-3 से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। अमांडा ने उक्रेन की स्वितोलिना को एक घंटे में ही हराकर बाहर कर दिया। एनिसिमोवा ने कहा, ‘‘मुझे यहां खेलना पसंद है, मुझे यह स्टेडियम पसंद है और दर्शकों का जवाब नहीं, इसलिए मुझे खुशी है कि अगले दौर में मुझे फिर से आप सभी को देखने का अवसर मिलेगा। ’’ वहीं एक अन्य मुकाबले में कजाखस्तान की इलेना रीबाकिना ने पहला सेट हारने के बाद रोमानिया की सोरेना क्रिस्टिया को 3-6, 6-3, 6-1 से पराजित किया। अमेरिका की एलिसन रिस्के हमवतन जेनिफर ब्राडी से दो घंटे 47 मिनट तक चले मैच में 7-6 (12/10), 1-6, 7-6 (7/3) से हार के साथ ही बाहर हो गयीं। वहीं एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिच को चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रीकोवा ने 4-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी।