
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंची कर्नाटक, बंगाल, सौराष्ट्र और गुजरात
रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कर्नाटक, बंगाल, सौराष्ट्र और गुजरात की टीमें पहुंच गयी हैं। कर्नाटक और गुजरात को जहां जीत के साथ प्रवेश मिला। वहीं दूसरी ओर, बंगाल और सौराष्ट को ड्रॉ मुकाबलों में पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिली है। 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला सेमीफाइनल: गुजरात और सौराष्ट्र, राजकोट के बीच होगा
दूसरा सेमीफाइनल: बंगाल बनाम कर्नाटक के बीच होगा।
गुजरात ने पहले क्वार्टर फाइनल में गोवा को 464 रनों के बड़े अंतर से हराया।
वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में अपना स्थान तय किया।
तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में कर्नाटक ने जम्मू-कश्मीर को हराकर अंतिम चार में जगह बनायी।
वहीं चौथा क्वॉर्टर फाइनल सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया। इसमें
सौराष्ट्र टीम ने आंध्र से ड्रॉ खेलने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनायी।