
दो मार्च से आईपीएल के लिए अभ्यास करेंगे धोनी
पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के समर्थकों के लिए अच्छी खबर है। धोनी अब फिर से मैदान पर नजर आयेंगे। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पूर्व अन्य खिलाड़ियों के साथ यहां दो मार्च से अभ्यास शुरू करेंगे। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं। धोनी विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं। ऐसे में प्रशंसक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धोनी एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेंगे।
आईपीएल के 13 वें सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होगा। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा। धोनी के अलावा सुरेश रैना और अंबाती रायुडू सहित सीएसके के कई खिलाड़ी भी इस अभ्यास शिविर में शामिल हो सकते हैं।