
अब गांगुली पर बनेगी फिल्म
बॉलीवुड में आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर के बाद अब पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी फिल्म बनने जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर और सौरव गांगुली की हाल ही में मुलाकात हुई थी जिस दौरान इसे लेकर दोनों के मध्य बातचीत भी हुई है। फिलहाल उस अभिनेता की चलाश कर रहे हैं जो दादा की भूमिका के लिए पूरी तरफ फिट रहेगा। हाल ही में एक कार्यक्रम में दादा से इस बारे में सवाल किया गया था कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बनती है तो कौन सा अभिनेता उनकी भूमिका निभा सकता है। तब गांगुली ने ऋतिक रोशन का नाम लेते हुए कहा कि वह रितिक को बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वहीं ये भूमिका निभाए। फिलहाल अभी फाइनल नहीं हुआ है कि गांगुली की बायोपिक में उनका रोल कौन निभाएगा। वहीं भारत को पहली बार विश्व कप जीत दिलाने वाले कपिल देव पर बनी फिल्म '83 अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में। ये फिल्म आगामी 10 अप्रैल को रिलीज होगी।