
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज जॉय रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। रिचर्डसन को फिट नहीं होने के कारण विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह मिली थी। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 13 मार्च से सिडनी में शुरू होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डी'आर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा।